By  
on  

होली की छुट्टी के बावजूद 'केसरी' ने बनाई बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़

अक्षय कुमार और परिणिति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'केसरी' आज रिलीज हुई. होली की छुट्टी और कम शोज होने के बावजूद फिल्म के प्रति दर्शकों का रेस्पोंस अच्छा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय की 'केसरी' के मॉर्निंग शोज होली के चलते धीमे रहे, हालांकि शाम होते-होते ज़बरदस्त संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंचे. आपको बता दें कि, नार्थ और सेंट्रल इंडिया के साथ ही बिहार में सिंगल थियेटर पर केसरी के मॉर्निंग में दो शोज थे.

ट्रेड पंडितों के अनुसार, दोपहर 2 बजे के बाद केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन किया है. ख़बरों पर यकीन किया जाए तो अक्षय कुमार की फिल्म केसरी साल 2019 में ओपनिंग डे के सभी रिकार्ड्स को तोड़ सकती है. वहीं, केसरी के साथ ही आज रिलीज हुई फिल्म , 'मर्द को दर्द नहीं होता' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपडेट आना बाकी है.

असली कहानी पर आधारित है फिल्म

गौरतलब है कि, 'केसरी' में अक्षय कुमार के किरदार का नाम हवलदार ईशर सिंह है. यह फिल्म सिख और अफगानियों के बीच लड़े गए युद्ध पर बनाई गई है.बैटल ऑफ़ सारागढ़ी’,जो कि 12 सितम्बर 1897 में इंडियन ब्रिटिश आर्मी के 21 वीर जवानों द्वारा लड़ी गयी थी, वो जवान तब के सिख रेजिमेंट के थे, जिन्होंने अफगानिस्तान से आये 10000 अफगानियों के खिलाफ वो युद्ध लड़ा था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive