बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘केसरी’ ने अभी ‘होली’ के त्यौहार के दिन यानी बीते हुए कल ही बड़े पर्दे पर दस्तक दी है, फिल्म को जनता के साथ क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है, लेकिन एक दिन के अन्दर ही ये फिल्म भी पायरेसी का शिकार हो गयी है.
आपको बता दें कि इस फिल्म को भी ऑनलाइन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट 'तमिलरॉकर्स' ने लीक किया है. इससे पहले अभी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बदला’ और ‘लुका छुपी’ भी इस ऑनलाइन पाइरेसी का शिकार हो गयीं थीं.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि इस ऑनलाइन पाइरेसी की शिकार बस यही तीन फ़िल्में नहीं हैं बल्कि बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली ज्यादातर फिल्मों को इस पाइरेसी का शिकार बनना पड़ रहा है.
फिल्म केसरी ‘सारागढ़ी’ के युद्ध के ऊपर बनाई गयी एक सराहनीय फिल्म है, जिसकी तारीफ़ ना सिर्फ दर्शकों ने की है बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की सराहना की है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार कलेक्शन दिखाते हुए 21.06 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया है, लेकिन कहीं न कहीं मेकर्स के लिए ये ऑनलाइन लीक मुसीबत ज़रूर खड़ी कर सकता है.