पद्मावत के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) के अवॉर्ड से सराहा गया. फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था, जिसके लिए न सिर्फ इन्हे ऑडियंस ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा.
फिल्मफेयर ने उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक के खिताब से नवाजा. एक्सेप्टेंस स्पीच में रणवीर ने यह पुरस्कार नानी को समर्पित करते हुए कहा, 'यह अवॉर्ड मैं अपनी नानी को डेडिकेट करना चाहूंगा. क्यूंकि यह उनका पसंदीदा किरदार था. एक दिन मैंने अपनी बहन को फ़ोन कर पूछा कि नानी क्या कर रही है, उसने कहा, 'नानी छत पर हैं और अपना पसंदीदा काम का रही है, 'पद्मावत' देख रही है.'
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1109642600405819394
रणवीर को यह अवॉर्ड उनकी रियल लोफे रानी दीपिका ने अपने हाथों से दिया. अवॉर्ड देते हुए दीपिका ने रणवीर को किस भी किया. दीपिका से मोहब्बत का इजाहर करने का रणवीर कोई मौका नहीं छोड़ते. रणवीर के साथ बेस्ट एक्टर का दूसरा खिताब आयुष्मान खुराना को अंधाधुन के लिए मिला. आयुष्मान को अंधाधुन में नेत्रहीन के रोल के लिए ये अवॉर्ड मिला है.