सारागढ़ी बैटल पर बनीं अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' पर जनता खूब प्यार बरसा रही है. तीन दिन में फिल्म ने 56. 51 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म को साल 2019 की बड़ी ओपनिंग भी मिली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन दिन की कुल कमाई का ट्रेड जारी किया है. वीकेंड पर फिल्म सिर्फ 18.75 करोड़ की कमाई करोड़ ही कमा पाई. रविवार का दिन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है. छुट्टी के दिन लोग ज्यादा मात्रा में फिल्म देखने का प्लान बना सकते है.
https://www.instagram.com/p/BvYY197ltxe/
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21. 06 करोड़, शुक्रवार को 16. 70 करोड़. जिसके बाद फिल्म ने 56. 51 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. वर्ल्ड वाइड फिल्म 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. सारागढ़ी की लड़ाई साल 1897 में लड़ी गई थी. इस दौरान 21 सिख सोल्जर्स ने करीब 10, 000 अफ्गानी सेना को टक्कर दी थी. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. अक्षय फिल्म में लीड रोले में है. वे हवलदार ईशर सिंह का रोल निभा रहे हैं. सारागढ़ी की लड़ाई साल 1897 में लड़ी गई थी.