By  
on  

'मी टू' अभियान के बाद फैली अधिक जागरूकता : कल्कि कोचलिन

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि उन्होंने कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ भारत में मी टू अभियान के बाद फिल्म जगत में कई बदलाव देखे हैं। कल्कि ने ई-मेल के माध्यम से आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि अब ज्यादा जागरूकता है। मुझे एक नाटक करने से पहले आचार संहिता का प्रारूप मिला। मैंने अंतरंग दृश्यों से पहले स्पर्श पर अभिनेताओं की सहमति के बारे में पढ़ा।"

'डेव डी' अभिनेत्री के मुताबिक, सुरक्षा के प्रावधानों में इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा, "पुरुषों के साथ उन विषयों पर चर्चा करना बहुत मुश्किल है, जो मौजूदा समय में चल रहे हैं। मुझे लगता है कि सुरक्षा के प्रावधानों में वृद्धि हुई है। एक महिला के रूप में हम कुछ मानकों व निर्माण की मांग कर रहे हैं।"

कल्कि हाल ही में 'मेड इन हेवन' वेब सीरीज में दिखाई दी थीं और फिलहाल वे अपने तमिल फिल्म 'एम्मा एंड एंजेल' की तैयारी में जुटी हुई हैं।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive