By  
on  

जयललिता के किरदार को करीब से समझने के लिए तमिल भाषा सीखेंगी कंगना रनौत

कोई भी किरदार हो कंगना रनौत खुद को उस किरदार में ढाल लेती है. मणिकर्णिका के बाद उनकी अगली फिल्म की भी अनाउंसमेंट हो गई है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक के लिए उनका नाम फाइनल हो गया है. यह फिल्म तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. दो भाषाओं में रिलीज होने के साथ फिल्म के नाम भी 'थलाइवी' और 'जया' है.

जयललिता के किरदार के लिए चाल ढाल और भाषा दोनों का अभ्यास कंगना को करना होगा. इसी पर बात करते हुए अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के सीन तमिल में होंगे और किरदार को और नजदीक से समझने के लिए में तमिल भाषा का अभ्यास करूंगी. एक बार 'मेंटल है क्या' और 'पंगा' से जुड़े सभी कमिटमेंट्स पूरे हो जाए उसके बाद में तमिल के क्लासेज लेना शुरू करूंगी.

जन्मदिन पर बायोपिक पर बात करते हुए कंगना ने कहा, 'मैं हमेशा से एक रीजनल फिल्म करना चाहती थी, क्यूंकि जब हम तमिलनाडु जाते है तो वहां पर वो लोग सिर्फ उनका ही सिनेमा देखते है तो एक तरह का डिसकनेक्शन है. मैं सोच रही थी कोई अच्छा मौका मिले और यह बस मेरी तरफ आ गया. मैं अपनी बायोपिक बनाने की सोच रही थी. फिल्म का नरेशन सुनने के बाद मैं या तो यह फिल्म कर सकती थी या फिर वह फिल्म कर पाती. उनकी सक्सेज स्टोरी मेरी स्टोरी से बढ़कर है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive