भारतीय हिंदी सिनेमा में पिछले कुछ समय से राजनीतिक फिल्मों की एक हवा से चल रही है, अभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर फिल्म रिलीज़ हुई थी कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर बन रही फिल्म रिलीज़ होने वाली है, इसके साथ एक राजनीतिक फिल्म का ट्रेलर और आ गया है, ये फिल्म होगी भारतीय दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ऊपर, मूवी का नाम ‘द ताशकंद फाइल्स है’.
आपको बता दें कि फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स है’ का ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकंड लंबा है, इस ट्रेलर के शुरुआत से ही अदाकार यही ज़िक्र करते हुए नज़र आ रहें हैं कि लाल बहादुर शास्त्री की मौत किन वजहों से हुई, फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग असरदार देखने को मिल रहें हैं.
फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर 12 अप्रैल 2019 को रिलीज़ कर दी जाएगी, इस फिल्म में मिथुन चक्रवती- श्याम सुंदर त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद- रागिनी फुले, पंकज त्रिपाठी- गंगाराम झा, नसीरुद्दीन शाह- पीकेआर नटराजन, मंदिरा बेदी- इंदिरा जोसेफ रॉय और पल्लवी जोशी- पद्मश्री आइशा अली शाह का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट की ही तरह फिल्म का ट्रेलर भी दमदार एक्टिंग से भरा हुआ है.
https://www.youtube.com/watch?v=OgWylHdfIdo