भारतीय पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अधिकतर सुर्ख़ियों में तो बने ही रहतें हैं, बिग बॉस सीजन 12 के बाद से तो श्रीसंत की लोकप्रियता में कुछ ज्यादा ही इजाफा हो गया है, अभी हाल ही में श्रीसंत कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर से मिले थे, दोनों की मुलाकात के बाद कयासों के बाज़ार में ये कयास लगाये जाने लगे थे कि वो कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इन सभी बातों को अब श्रीसंत ने खारिज कर दिया है, उन्होंने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है और साथ ही शशि थरूर का हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद भी किया है.
https://twitter.com/sreesanth36/status/1109308819811778562
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि इन सब बातों के लिए श्रीसंत ने ट्विटर का सहारा लेते हुए ट्वीट किया है कि ‘सभी को शानदार सुबह की शुभकामनाएं, बता दूं कि मैंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है, मैं शशि थरूर को शुक्रिया कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरा बुरे वक्त में हमेशा मेरा साथ दिया, मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और इस बात पर मुझे गर्व भी है, फिलहाल में अपने गेम पर ध्यान देना चाहता हूं.’
https://twitter.com/sreesanth36/status/1109310910936633344
आपको बता दें कि गुरुवार को श्रीसंत और शशि थरूर की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि शायद लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व खिलाड़ी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन अब श्रीसंत ने इन सब बातों को खारिज कर दिया है.