70 और 80 के दशक की एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जाया प्रदा ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिलचस्प बात यह है कि जया प्रदा को बीजेपी रामपुर से लोकसभा 2019 2019 का प्रत्याशी बनाया गया है और रामपुर से ही वह समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जया ने भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. चुनावी अखाड़े में जाया का मुकाबला आजम खान से होगा क्यूंकि लोकसभा चुनाव में सपा ने आजम खान को रामपुर सीट से टिकट दिया है.
पार्टी जॉइन करने के बाद जया ने कहा, 'यह मेरे जीवन का अहम पल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उन्हें सम्मान के साथ बुलाया गया है, इसके लिए मैं इस पार्टी की शुक्रगुजार हूं. जया ने यह भी कहा कि मैं पहली बार राष्ट्रीय पार्टी में आई हूं. मुझे देश के बहादुर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है.
जया ने 1994 में तेलगु देशम पार्टी से राजनीतिकी करियर की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन की और 2004 में रामपुर की सीट से चुनाव लड़ी और जीती भी लेकिन कुछ समय बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. 2014 में वह लोकदल पार्टी में शामिल हुई. 2019 में वो बीजेपी में शामिल हुई.