By  
on  

उर्मिला मातोंडकर ने राहुल गांधी को जमीनी नेता बताया, नरेन्द्र मोदी पर यूं साधा निशाना

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर मुंबई पहुँचकर अपने चुनावी अभियान में जुट गईं हैं। राजनीती में शामिल होने के बाद पहली बार उर्मिला ने खुलकर बात कि है। कांग्रस में शामिल होते ही उर्मिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। अब तक इस देश कि पहचान सर्वधर्म संपन्न देश के तौर पर रही है, लेकिन आज भारत कि पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर बदल चुकी है। आज कोई भी इस देश में आना नहीं चाहता है। उर्मिला मातोंडकर ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी पांच साल से मनमानी कर रहे हैं, लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

ऐसा कौन सा प्रधानमंत्री होगा जिसने पांच साल में कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उपलब्धि बताई हो। नहीं कर सकते क्यूंकि उन्हें सवालों से डर लगता है। वो घबराते हैं कि मीडिया उनसे उनके वादों से जुड़ा सवाल न पूछ ले। बस ट्विटर पर आते हैं और एलान कर देते हैं जिसके बाद पूरा देश टीवी के सामने बैठा रह जाता है।

कहते है कि देशवासियों टी वी के सामने बैठ जाओ एक बड़ी कामयाबी की सूचना देने जा रहा हूं। उर्मिला में साफ़ कहा राजनीती में मेरे आने के बाद बदलाव होगा या नहीं, लेकिन मैं एक आर्टिस्ट होने के नाते इस देश की जागरुक महिला भी हूं। मेरे देश के लोग गलत जा रहे है मैं उसे ठीक करने की कोशिश करूंगी, क्योंकि मेरी विचार धारा ही  मेरी सोच है, जो मैं हूँ आपकी वजह से हूं,  मेरा कोई बड़ा बैक ग्राउंड नही रहा है, जिससे बॉलीवुड में कदम रखा तो लोगों का प्यार का मिला है तभी वह यहां तक पहुंचीं है।

उर्मिला ने कहा कि, मैं भारत से प्यार करती हूं, जब देश का संविधान बना था तो यह नहीं पूछा गया कि देश का नागरिक होगा या भारतीय होगा, जो भी इस देश में है वह भारतीय है। मुझे यह नही दिखता साउथ से नार्थ तक वो हिस्सा है इसलिए उसको आवाज उठाने के लिए यहां आई हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में विकास नहीं किया है, बल्कि देश को नफरत के नाम पर बांटा जा रहा है।

उर्मिला कि मानें तो बीजेपी और प्रधानमंत्री कि नीतियों ने बॉलीवुड को भी दो फाड़ में कर दिया है। पूरे बॉलीवुड को भी भाजपा सरकार ने मजहब के तौर पर समझा है। उर्मिला ने कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विचार धारा पसंद है,  सलिए मैंने उनकी पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जमीन से जुड़े हुए नेता है वह जानते है कि आम आदमी की समस्या क्या होती है।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive