By  
on  

संजय लीला भंसाली ने दीपिका से पहले कंगना को सुनाई थी 'पद्मावत' की स्क्रिप्ट

अक्सर अपने धमाकेदार बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनोट एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार कंगना ने एक टेबलायड को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साल 2018 की सुपरहिट फिल्म पद्मावत दीपिका की जगह उन्हें ऑफर की गई थी. कंगना की मानें तो फिल्म पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने खुद उन्हें बैठा कर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी. बकौल कंगना, ‘जिस वक़्त संजय ने मुझे पद्मावत की स्क्रिप्ट सुनाई थी उस समय आलरेडी मैं मणिकर्णिका के ऊपर काम कर रही थी, इस कारण पद्मावत करने की बात वहीँ आई-गई हो गई थी’.

गौरतलब है कि कंगना की हालिया रिलीज फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन करते हुए 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. फिलहाल कंगना दक्षिण भारत की फेमस पॉलिटिशियन जयललिता की बायोपिक पर काम कर रही हैं. यह फिल्म तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. दो भाषाओं में रिलीज होने के साथ फिल्म के नाम भी ‘थलाइवी’ और ‘जया’ है.

जयललिता के किरदार के लिए चाल ढाल और भाषा दोनों का अभ्यास कंगना को करना होगा. इसी पर बात करते हुए अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘फिल्म के सीन तमिल में होंगे और किरदार को और नजदीक से समझने के लिए में तमिल भाषा का अभ्यास करूंगी. एक बार ‘मेंटल है क्या’ और ‘पंगा’ से जुड़े सभी कमिटमेंट्स पूरे हो जाए उसके बाद में तमिल के क्लासेज लेना शुरू करूंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive