By  
on  

आलिया भट्ट ने अपनी इस बीमारी के बारे में किया ज़िक्र,बोलीं आता है रोना

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, अपनी पहली फिल्म के बाद से ही अभिनेत्री ने लोगों के दिलों में दस्तक दे दी थी, इस साल तो उन्हें फिल्म राज़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है.

आपको बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वो एंजायटी के दौर से भी गुजरी हैं, एंजायटी के बारे में बोलते हुए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि ‘मुझे एंजायटी की शिकायत काफी ज्यादा है हालांकि मैं डिप्रेस्ड नहीं हूं, ये आती जाती रहती है, करीब 5-6 महीने से मैं ऐसा महसूस कर रही हूं.’

https://www.instagram.com/p/BvYoQwBDSxn/?utm_source=ig_web_copy_link

मैं बहन शाहीन भट्ट की काफी ज्यादा शुक्रगुज़ार हूं. मैं उसकी वजह से इन सब चीजों को लेकर काफी जागरुक हुई हूं. उसने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी थी. मैंने उसकी किताब पढ़ी है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये कितना बुरा है."

आगे अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि ‘कभी-कभी तो बिना वजह ही रोने का मन करता है, फिर पहले जैसा सब हो जाता है. शुरूआती दौर में तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है, फिर धीरे-धीरे मुझे इस बारे में पता चला.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive