जंगली फिल्म के निर्देशक चक रसेल का कहना है कि फिल्म जंगली कहानी भारतीय सेटअप के हिसाब से फिट बैठती है क्यूंकि यह फिल्म मानव और जानवर के बीच के रिश्ते को दिखाती है.
रसेल जो जंगली से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रख रहे है, उनका कहना है कि जब मैंने भारतीय फिल्मों को जानना शुरू किया तो मुझे भारतीय फिल्म निर्देशकों के प्रति जलन होने लगी. मैंने पाया कि भारतीय फिल्मों में गाने और डांस होते हैं और ऐसा हर जॉनर की फिल्मों में देखने को मिलता है. हमारे यहां ये काफी लिमिटेड होता है. दोनों इंडस्ट्री में वैसे तो कई सारे फर्क हैं, मगर अपने तरीके से दोनों ही इंडस्ट्री लार्जर देन लाइफ स्टोरीज कहने में सक्षम हैं.
60 वर्षीय रसेल के लिए बॉलीवुड कोई नया नहीं है. 'सुल्तान', 'बरेली की बर्फी', '3 इडियट्स', 'बाहुबली' और 'राजी' जैसी फिल्में देख चुके रसेल का कहना है कि जब मैं दुनिया को देखता हूं तो मैं विभिन्न संस्कृतियों को एक साथ जोड़ने की कोशिश करता हूं. कभी-कभी मैं ऐसा महसूस करता हूं कि अगर द मास्क जैसी फिल्मों को सभी एंजॉय कर सकते हैं तो एंटरटेनमेंट के तर्ज पर हम काफी हद तक एक ही सम्त में हैं. मेरी मां को भारत बहुत पसंद था.
विद्युत् जामवाल की यह फिल्म इस शुक्रवार 29 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में विद्युत् के अलावा अतुल कुलकर्णी आशा भट्ट और पूजा सावंत है.