बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मुंबई उत्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को कांग्रेस का उम्मीदवार नामित किया गया है। उर्मिला, भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ लड़ेंगी।
अब अगर बात करें सियासी समीकरण की, तो मुंबई उत्तर सीट पर कांग्रेस को जीत की दहलीज़ तक ले जाना अभिनेत्री से राजनीति में आयीं उर्मिला के लिए इतना आसान नहीं होगा. इस सीट पर गुजराती-मराठी वोटों का समीकरण लगभग समान है. दोनों मिलाकर कुल वोटों का लगभग 60 प्रतिशत होगा. 40 प्रतिशत में बड़ा हिस्सा उत्तर भारतीय और मुस्लिम वोटों का है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर मुंबई पहुँचकर अपने चुनावी अभियान में जुट गईं थीं। राजनीती में शामिल होने के बाद पहली बार उर्मिला ने खुलकर बात भी की थी। कांग्रस में शामिल होने के बाद उर्मिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा था.