By  
on  

बीजेपी के तरफ से गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सनी देओल ?

लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ रहा है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां बॉलीवुड सितारों को पार्टी ज्वॉयन करने का प्रस्ताव दें रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर द्वारा आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह मुंबई उत्तर की सीट से चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में अब बॉलीवुड के 'ढाई किलो का हाथ' हीरो, सनी देओल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और इलेक्शन लड़ेंगे यह बात कही जा रही है.

हमारे सूत्रों के अनुसार, भाजपा की महाराष्ट्र यूनिट ने अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र को उनके बड़े बेटे सनी को आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राजी करने के लिए कहा है. दिलचस्प बात यह है कि सनी की दूसरी मां यानी हेमा मालिनी बीजेपी की एक सक्रिय राजनेता हैं.

सनी ने हाल ही में गुरदासपुर की यात्रा की थी जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से एक्टर विनोद खन्ना चार बार गुरदापुर सीट से सांसद रह चुके हैं, जिनके निधन के बाद इस सीट से उनकी पत्नी के इलेक्शन लड़ने की बात पहले कही जा रही थी. लेकिन फिलहाल आ रही खबर के मुताबिक बीजेपी यहां से सनी को उतारना चाहती है.

आपको बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना साल 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक सांसद रहे हैं. ऐसे में साल 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट फिर से कांग्रेस के पाले में चली गई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive