बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी काफी लंबी खेली, लेकिन अब उन्होंने इस पारी पर पूर्ण विराम लगाकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा के इस फैसले के बाद ख़बरों के बाज़ार में भी वो सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं.
आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के राजनीतिक फैसले के बाद अब उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहा है कि ‘ये फैसला उन्हें काफी पहले ले लेना चाहिए था, यह फैसला करने में उन्होंने काफी देर कर दी, पर अब उन्होंने कर ही लिया है तो उम्मीद है कि अब वो बिना किसी दबाव के ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे.’
https://twitter.com/ANI/status/1111808357852217345
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि ‘ मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव के बारे में सोचना ही नहीं बल्कि बदलाव लाना चाहिए, ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. अब वो ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं, मेरे पिता जी काफी लंबे समय से बीजेपी के साथ थे, पर पार्टी ने उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो हक़दार रहें हैं.’