By  
on  

Video: जनता के लिए रोशनी बनकर आए मोदी, डायलॉग प्रोमो हुआ जारी

नरेंद्र मोदी बायोपिक का मेकर्स ने डायलॉग प्रोमो जारी किया है. वीडियो में विवेक ओबेरॉय मां के साथ बर्तन धोते नजर आ रहे है. मोदी की उलझन देख मां उनसे पूछती है, 'क्या सोच रहा है.' मोदी कहते है, पार्टी चाहती है कि मैं दिल्ली जाऊं, प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनकर. उसी समय उनकी मां कहती है कि देश में बहुत अंधेरा है, लोगों को रोशनी की जरुरत है.

 

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1111894310553681920

कल मेकर्स ने फिल्म से जुड़े कुछ और वीडियो शेयर किए थे. वीडियो में उनके राजनैतिक जीवन के कुछ झलक दिखाई गई है, जिसकी शुरुआत 1968 से होती है. उस समय नरेंद्र मोदी की उम्र 18 वर्ष थी. वीडियो के बैक ग्राउंड में गली बॉय का रैप सांग प्ले हो रहा है. अलग- अलग रूप अपना कैसे नरेंद्र मोदी देश की सेवा करते है, वीडियो में आपको वह सब दिखाई देगा. वीडियो में युवावस्था से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है.

बता दें, मोदी बायोपिक में नरेंद्र मोदी के राजनैतिक जीवन के संघर्ष को दिखाया जाएगा. कुछ ऐसे बातें भी दिखाई जाएंगी, जिनके बारे में लोग कम जानते है. जनवरी में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. उन्होंने अपने हाथों से पोस्टर लॉन्च किया. इस फिल्म में विवेक के साथ- साथ और भी कई अहम किरदार देखने को मिलेंगे. जैसे मनोज जोशी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है और यह 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive