नरेंद्र मोदी की बायोपिक को रिलीज होने में बस कुछ दिन ही रह गए है. रिलीज से पहले फिल्म की मेकिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर जारी कर रहे है.
वीडियो में फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह बता रहे हैं कि पहले तय किया गया कि फिल्म में किसी प्रकार का म्यूजिक नहीं होगा सिर्फ बैकग्राउंड के साथ आगे चले जाएंगे. फिल्म की रिसर्च के साथ मेकर्स को आभास हुआ कि हिंदुस्तानी ड्रामा फिल्म में संगीत नहीं होगा तो फायदा क्या है.
लिरिक्स तैयार करने और म्यूजिक कम्पोजिंग के साथ फिल्म का पहला गाना 'मेरी धरती मुझसे पूछ रही कब मेरा कर्ज चुकाओगे' तैयार हुआ. विवेक ने जब पहली बार यह गाना सुना तो उनकी आंखें भर आई. संदीप बताते हैं कि जब प्रसून जोशी ने यह गाना लिखकर उन्हें भेजा तो इसके लिरिक्स उनके दिल में घर कर गए और उन्होंने फैसला किया कि यह गाना तो एंथम बनना चाहिए.
फिल्म में शंकर महादेवन का हिट ट्रैक 'सुनो गौर से वालों' को भी रिक्रिएट किया गया है. वीडियो में आप उसकी मेकिंग भी देख सकते है. इसके अलावा एक नमो नमो एक रैप सॉन्ग भी है, जिसे सुनने के बाद आपको रणवीर सिंह के 'गली बॉय' की याद आ जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=O7qkVCy20Yw&feature=youtu.be