By  
on  

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली और अभिषेक कपूर

2016 में हुए 'उरी' हमले पर आदित्य धर ने फिल्म बनाई थी, जो आज भी सिनेमाघरों में चल रही है. अब इंडस्ट्री के दो बड़े मेकर्स बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे है. अभिषेक फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और भंसाली फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. प्रोड्यूसर महावीर जैन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, 'हमारी यह फिल्म उन जवानों को श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने देश के लिए अपने जान की कुर्बानी दी है. अभिषेक और उनकी टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है, इसके बाद वो कास्टिंग की और बढ़ेंगे. फिल्म को सही दिशा में दिखाना एक बड़ी जिम्मेदारी है.

ऐसी खबर थी कि मेकर्स टाइटल राइट्स के लिए लड़ाई कर रहे थे. 'अभिनंदन', 'सर्जिकल स्ट्राइक 2' और 'एयर स्ट्राइक' जैसे नाम रजिस्टर किए जा चुके हैं. कुछ पोर्टल्स का कहना था कि धड़क स्टार ईशान खट्टर फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं. हालांकि कास्टिंग को लेकर मेकर्स की तलाश जारी है, अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.

दरअसल, 14 फरवरी को आतंकवादियों ने बीएसएफ जवान से भरी बस पर हमला कर दिया था. जिसमें 40 निर्दोष जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान को इस हरकत का जवान देने के लिए भारीतय एयर फोर्स ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive