फिल्म देखने वालो के लिए यह हफ्ता रोमांचक से भरपूर रहा है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि सिनेमाघरों में केसरी, बदला से लेकर जंगली जैसी फ़िल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस्ड 'नोटबुक' भी इस शुक्रवार को रिलीज हो चूका है, बता दे कि फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिली है.
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'केसरी', 21 मार्च को रिलीज हुई थी और उसने अपने शानदार प्रदर्शन से 116.76 करोड़ रुपये की कलेक्शन अपने नाम कर ली है. इस तरह से फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.45 करोड़ रुपये और शनिवार को 6.45 करोड़ रुपये कमाए. यहां पढ़ें ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट:
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1112233103953559552
इसी बीच, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' पहले ही 81.79 करोड़ रुपये की कुल कमाई अपने नाम कर चुकी है. इस तरह से फिल्म को सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने उनकी साल 2015 की फिल्म 'पीकू' के लाइफटाइम कमाई को पार कर लिया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1112586969626955776
विद्युत जामवाल की जंगली की कमाई में वृद्धि देखी गयी, जो अब 7.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1112237740366561280
बात करें सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस्ड 'नोटबुक' की तो फिल्म की कमाई में बढ़ावतारी देखने मिल रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक 1.4 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है. नोटबुक 29 मार्च को सभी जगहों पर रिलीज हुई थी.