बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सफलता के बाद अब तमिलनाडु की जानीमानी एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन सीएम जयललिता की बायोपिक में उनका किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम 'थलाइवी' रखा गया है. फिल्म के टाइटल का हिंदी में अर्थ जया होता है. ऐसे में चलिए आपको बतातें हैं आखिर कंगना का अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में क्या कहना है.
कंगना ने एक जानेमाने अखबार से बात करते हुए कहा "मैंने कभी उनकी की फिल्म नहीं देखी है और ना ही मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानती हूं. लेकिन उनकी कहानी जानने के बाद मैं हैरान हो गयी और इसे करने के लिए मान गयी.
कंगना ने आगे बात करते हुए कहा, "मेरे दिमाग में उनकी जो छवी चल रही थी, जयललिता उससे काफी उसके काफी विपरीत थी, इसलिए मैंने उस फिल्म के बारे में सोचने के लिए कुछ समय मांगा था, जिसके दौरान मैंने उस पर कुछ और पढ़ा और जो मैंने सीखा, जिसके बाद मैं इसके लिए तैयार हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिसे बताने की जरुरत है और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि वे मुझसे बिल्कुल विपरीत थी. हम दोनों ने ही जीवन में एक मुकाम हासिल करने के लिए कठोर संघर्ष किया है."
कंगना ने आगे कहा कि "फिलहाल उनको इस फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. ये एक ऐसी ही कहानी है जो मेरे जीवन से मेल खाती है. हम दोनों एक पुरुष-प्रधान दुनिया में जन्में और अपने लिए जगह बनाने के लिए एक लड़ाई लड़ी. मैं फिल्म के लिए तमिल में डब करना पसंद करुँगी और भरतनाट्यम भी सीखूंगी क्योंकि जयललिता राजनेता बनने से पहले एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर थीं."
कंगना इस बायोपिक की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू करेंगी. इसके अलावा कंगना 'मेंटल है क्या' और 'पंगा' में नजर आने वाली हैं.