By  
on  

'फूल और कांटे' में काम नहीं करना चाहते थे अजय देवगन, इसी फिल्म ने बना दिया स्टार

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अजय देवगन का आज बर्थडे है. 02 अप्रैल 1969 को पंजाब में जन्मे अजय देवगन 50 साल के हो चुके हैं. अजय ने 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.इसके साथ ही इंडस्ट्री में अजय को 28 साल पूरे हो गए हैं.इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार अजय के बारे में आइए जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें.

कैसे मिली अजय देवगन को पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’

Related image

निर्देशक कुक्कू कोहली अपनी फिल्म ‘फूल और कांटे’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थें. कुक्कू ने पहले अक्षय कुमार को फिल्म में लीड रोल के लिए चुना था लेकिन बड़े बैनर में ब्रेक मिलने की वजह से अक्षय फिल्म से पीछे हट गए. ऐसे में परेशान कुक्कू कोहली अपने हीरो की तलाश में करीबी दोस्त और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के पास पहुंचे.कुक्कू ने अजय देवगन की फोटो वीरू के ऑफिस में दीवार पर काऊ बॉय हेट में टंगी देखी, बस फिर क्या… निर्देशक को मिल गया अपनी फिल्म का हीरो. कुक्कू को अजय की आंखों में एक गहराई दिखाई दीं.

अजय ये फिल्म बिल्कुल नहीं करना चाहते थें लेकिन कुक्कू कोहली और पिता वीरू देवगन की जिद के आगे उनकी एक ना चली और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई.‘फूल और कांटे’ साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. अजय को भी नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी और वो खुद चुपके से अपनी पहली फिल्म का पहला शो देखने बांद्रा के ‘गेटी’ थिएटर गए थें.

रोहित शेट्टी के साथ की हैं सबसे ज्यादा फ़िल्में

Image result for ajay devgan rohit shetty

यह इत्तेफाक ही है कि जिस फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अजय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था उसी फिल्म से रोहित शेट्टी ने भी बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू किया था.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी को इस फिल्म के लिए बतौर मेहनताना 35 रुपए दिए गए थे.रोहित और अजय ने अभी तक कुल 12 फ़िल्में साथ में की हैं. इनमें सन 1991 में ‘आई फूल और काटें’ के बाद 2003 में फिल्म ‘ज़मीन’, 2006 में आई फिल्म ‘गोलमाल-फन अनलिमिटेड’,2008 में आई ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘संडे’, 2009 में आई ‘आल द बेस्ट फन रिटर्न्स’, 2010 – ‘गोलमाल 3’,2011 की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सिंघम’, 2012 में आई ‘बोल बच्चन’, 2014 में आई ‘सिंघम रिटर्न्स’ , 2017 में आई ‘गोलमाल अगेन’ और दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिम्बा’ शामिल हैं.

Image result for ajay devgn

अजय की वजह से सिंगल रह गईं तब्बू !

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस तब्बू के सिंगल रह जाने के पीछे अजय देवगन का बड़ा हाथ है. जी हाँ खुद तब्बू ने एक बार मजाक-मजाक में ही सही लेकिन इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया था.तब्बू ने कहा था कि उनकी ज़िन्दगी में सिंगल स्टेटस की वजह हैं अभिनेता अजय देवगन. तब्बू का कहना था कि ‘अजय और मैं एक दूसरे को 20 सालों से जानते हैं. वो मेरे कजन भाई का पड़ोसी हुआ करता था. उस समय ये दोनों मेरी जासूसी किया करते थे और जो भी लड़का मुझसे बात करने की कोशिश करता उसको पीट देते थे. इन्ही दोनों के कारण मैं सिंगल ही हूं.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive