फिल्म मेकर मुकेश भट्ट और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां एक्ट्रेस सोनी सोनी राजदान को खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब सोनी ने मौजूदा भारत पाकिस्तान के हालात पर कहा "मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के खिलाफ हूं. पाकिस्तान में मिला जुला कल्चर नहीं है, इसी वजह वह बेहतर देश नहीं बन सका." जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन सोनी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए चलिए आपको बतातें हैं क्या कहा.
अपनी फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के रिलीज के ठीक पहले सोनी सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्ही की भाषा में कहा है, "जब भी मैं कुछ बोलती हूं तो ट्रोल का हिस्सा बन जाती हूं. मुझे देशद्रोही कहा जाता है. कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए. वहां पर ज्यादा खुश रहूंगी. वहां खाना भी बहुत अच्छा है. आप लोगों ने ही ट्रोल कर कहा कि पाकिस्तान जाओ, इसलिए पाकिस्तान जाऊंगी. 'मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान छुट्टियां मनाने जाऊंगी."
https://twitter.com/KrrisshYadhu/status/1112985129188843520
https://twitter.com/pk_1121/status/1112633888105525250
https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1112696309402615809
https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1112916434277941248
सोनी ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए कहा कि "जब ट्रोलर्स उन्हें पाकिस्तान जाने को कहते हैं तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. साथ ही उन्होंने अपने कमेंट में लिखा ही फिलहाल उनका कही जाने का कोई प्लान नहीं है और वह अपने देश से बहुत प्यार करती हैं."
इसके अलावा बात करें उनकी फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' की तो यह 5 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है.