By  
on  

रणवीर सिंह की ‘83’ में यशपाल शर्मा के रोल में नज़र आयेंगे सेक्रेड गेम्स के ‘बंटी’

वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर जतिन सरना अपकमिंग फिल्म 83 में नज़र आयेंगे. फिल्म में जतिन वेटरन क्रिकेटर यशपाल शर्मा का करैक्टर प्ले करते दिखेंगे. यह फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित है और इसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bvv3gW3nwQj/?utm_source=ig_embed

फिल्म से जुड़ने पर जतिन ने कहा कि, ‘फिल्म न्यूयॉर्क की रिलीज के बाद से ही मैं कबीर खान का फैन हूँ, लोगों को एंटरटेन करने का जो तरीका उनका है उसके चलते उनके प्रति मेरा झुकाव था. इस फिल्म के जरिये क्रिकेटर बनने के अपने सपने को भी मैं पूरा कर सकूँगा’. जतिन सरना आगे कहते हैं कि फिल्म 83 में उन्हें पहले क्रिकेटर मदनलाल का करैक्टर प्ले करना था लेकिन बाद में उन्हें यशपाल शर्मा का रोल प्लेज करने का ऑफर आया.

आपको बता दें कि साकिब सलीम और सिंगर हार्डी संधू को कबीर खान की अगली फिल्म ’83 ‘के फाइनल कर लिया गया है. इस फिल्म में साकिब सलीम, ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ और हार्डी संधू, मदन लाल के रोल में नजर आएंगे. गौरतलब है कि सन् 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूर्व कप्तान कपिल देव को जाता है। फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेगी.

Author

Recommended