By  
on  

‘कलंक’ के ट्रेलर की यह 5 बाते बनाती हैं उसे खास

करण जौहर की बिग बजट और मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर जारी हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को देख आप समझ गए होंगे कि इसमें सभी की जिंदगी एक दूसरे से जुडी और रिश्तों के भवर में उलझी हुई है. ऐसे में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस के ट्रेलर से जुडी 5 चीजे आपको बताते हैं.

डायलॉग: 

  • मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने हम सब की जिंदी बर्बाद कर दी.
  • मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं.
  • ये काम अपनी हयात में न कर पाई तो मरने के बाद भी पछताऊंगी.
  • इस रिश्ते में इज्जत होगी प्यार नहीं होगा.
  • मैं शादीशुदा हूं... तो मुझे कौन सा आपसे निकाह पढ़ना है.
  • हिम्मत है मेरे दुनिया में कदम रखने की...मेरे पास खोने के लिए कुछ है ही नहीं.
  • मत करना मेरी जिंदगी सुधारने की कोशिश कहीं और न बदल जाऊ.
  • नाजायज मोहब्बत का अंजाम हमेशा तबाही ही होता है.
  • रूप और देव की शादी से दूर रहो जफर नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
  • जिस आग को आपने फूंक दी थी न उसी आग से इस शहर को जला दूंगा.
  • रूप की मोहब्बत मेरा हक़ है और मैं अपना हक़ लेकर रहूंगा.

लोकेशन:

'कलंक' की शूटिंग के लोकेशन की बात करें तो इसके सेट को बेहद भव्य और आकर्षक बनाया गया है, जिसमे आप जमींदार की कोठी से लेकर तवायफ के कोठे तक की झलक देख सकते हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि करण की फिल्म में कुछ नया दीखने की कोशिश की गयी है और वह उसमे कामयाब भी हुए हैं.

कॉस्टयूम:

फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसमे आपको एक दूसरे से उलझी जिंदगी देखने मिलेगी. ऐसे में फिल्म के सभी किरदार के लिए उनके मुताबिक कॉस्टयूम बनाया गया है. संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट का रॉयल कॉस्टयूम अवतार. तो वरुण धवन के किरदार के मुताबिक पठानी कॉस्टयूम के अलावा आप माधुरी दीक्षित को तवायफ के जोड़े में देख सकते हैं.

एक्शन:

फिल्म की कहानी के मुताबिक आप ट्रेलर के आखिर में एक्शन का जबरदस्त तड़का देख सकते हैं. इस तरह से वरुण धवन से लेकर आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू तक का आप एक्शन से भरपूर अंदाज फिल्म में देख सकेंगे.

म्यूजिक:

'कलंक' फिल्म के टाइटल ट्रैक के अलावा घर मोरे परदेसिया और फर्स्ट क्लास जारी कर दिया गया है. फिल्म के तीनों गानों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का गाने फिल्म के रिलीज से पहले हिट हो गए हैं, जिसमे जबरदस्त म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive