By  
on  

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 'मॉम' 10 मई को चीन में होगी रिलीज

मदर्स डे पर दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' 10 मई को चीन में रिलीज होगी. यह फिल्म पहले 22 मार्च को चीन में रिलीज होने वाली थी.

विभा चोपड़ा, ज़ी स्टूडियोज इंटरनेशनल (फ़िल्म मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन एंड एक्विजिशन) की हेड का कहना है, "हम चीन में मॉम जैसी एक विशेष फिल्म की रिलीज़ के लिए एकदम सही तारीख चुनना चाहते थे, जो एक बहुत बड़ा बाजार है और इस फिल्म में अच्छा प्रदर्शन करने की बहुत संभावना है. सभी माताओं को श्रद्धांजलि के रूप में, हमने 10 मई को चुना है."

https://www.instagram.com/p/BRoSUvABlTJ/?utm_source=ig_embed

रवि उदियावर द्वारा डिरेक्टेड 'मॉम' में श्रीदेवी ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली की सौतेली मां की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटी के साथ हुए गैंग रेप का बदला लेती है. इस फिल्म में निभाए गए किरदार के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था. ज़ी स्टूडियोज इंटरनेशनल ने पहले पोलैंड, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और कजेच रिपब्लिक सहित 40 क्षेत्रों में 'मॉम' को रिलीज किया जा चूका है.

पिछले साल, एक्ट्रेस का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था. एक्ट्रेस को आखिरी बार उनकी फिल्म 'मॉम' में देखा गया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive