By  
on  

सुनील शेट्टी पर फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने लगाए गंभीर आरोप

दो साल पहले जब कंगना रनौत ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की बहस छेड़ी थी, तब से ये मुद्दा फिर से बढ़ गया है. मुंबई मिरर की माने तो सुनील शेट्टी, जिनकी बेटी अथिया शेट्टी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ डेब्यूटेंट डायरेक्टर देबा मित्रा हसन की 'मोतीचूर चकनाचूर' की लीड हैं, इसी फिल्म के निर्माताओं ने सुनील शेट्टी पर फिल्म में दखल देने का आरोप लगाया गया है.

गुरुवार को एडवोकेट रमेश और कुसुम जैन द्वारा 13 मार्च को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि फिल्म के निर्माता राजेश और किरण भाटिया प्रोजेक्ट पर एकमात्र अंतिम अधिकार और निर्णय लेने वाले प्राधिकरण हैं.

नोटिस में कहा गया है कि निर्माता सूचित करना चाहते हैं और रिकॉर्ड में रखना चाहते हैं कि 'श्री सुनील शेट्टी को उक्त फिल्म में कोई अधिकार, शीर्षक और / या लेना देना नहीं है और उनकी कोई क्षमता या कोई अधिकार नहीं है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी निर्णय पर चर्चा करने या लेने, बातचीत करने, रणनीति बनाने या संपादित करने या किसी भी तरीके से दखल देने या फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के साथ या इसके कलाकारों, चालक दल, तकनीकी टीमों के साथ शामिल होने या स्टूडियो के साथ समन्वय करने या फिल्म से जुड़े होने का इसकी रचनात्मक और विपणन टीमें या पोस्ट प्रोडक्शंस टीम से जुड़ने का अधिकार नहीं है. "

इस नोटिस के अंत में कहा गया है कि अगर इन बातों का ख्याल नहीं रखा जाता तो वो इस मामले में करवाई करने का अधिकार रखते है. इस मालमे में जब सुनील शेट्टी से बात करने कि कोशिश की गयी तो उन्होंने हंस कर कह दिया कि समय आने पर वो इस मामले में बात करेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive