By  
on  

नरेंद्र मोदी बायोपिक के स्थगित होने के पीछे की वजह का हुआ खुलासा

4 अप्रैल को विवेक ओबेरॉय की फिल्म मोदी 'नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट स्थगित होने की खबर आई. वजह क्या थी यह किसी को नहीं पता. 5 अप्रैल की सुबह फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने की वजह का भी खुलासा हो गया.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरपर्सन प्रसून जोशी का कहना है कि फिल्म अब भी परीक्षा और प्रमाण की प्रक्रिया से गुजर रही है. प्रक्रिया पूरी न होने के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी लेकिन रिलीज के हफ्ते भर पहले फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को नहीं रिलीज होगी.'

फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने भी एक इंटरव्यू में कहा, मोदी बायोपिक इस शुक्रवार नहीं रिलीज होगी लेकिन बहुत जल्द हम फिल्म रिलीज करेंगे. हम अभी किसी तारीख के बारे में नहीं बताना चाहते. विरोधी अपनी तरफ से प्रयास कर रहे है लेकिन हमें पता है कि फिल्म कब रिलीज करनी है.

वैसा ये पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता की फिल्म पर विरोधी पार्टी ने आपत्ति जताई है. फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह की बायोपिक के रिलीज के समय भी राजनीति थोड़ी गर्मायी थी और यही मोदी बायोपिक के समय भी हो रहा है. फिल्म की रिलीज पर विपक्षी पार्टी कड़ी आपत्ति जता रहे है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive