By  
on  

अजय देवगन और उनकी गोलमाल टीम को टीवी शो के लिए दिया जाएगा एनिमेटेड रूप

रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रैंचाइजी जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल केमू नजर आए थे, अब छोटे पर्दे पर एनीमेशन के रूप में अपनी जगह बनाने वाले है. ये शो बच्चों के चैनल, सोनिक पर प्रसारित होगा. 'गोलमाल जूनियर' शीर्षक नाम के इस शो में गोपाल, लक्ष्मण, माधव और लकी के मूल चरित्र होंगे. एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया कि फिल्म फ्रैंचाइजी की तरह 'गोलमाल जूनियर' दो शरारत करने वाले गिरोह पर आधारित है. ये शो मई में प्रसारित होगा. रोहित शेट्टी इस शो की योजना बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

इस फ्रैंचाइजी में 2006 में अजय, तुषार, अरशद, शरमन जोशी और रिमी सेन ने मुख्य रूप में काम किया था. इसके बाद 2008 में 'गोलमाल रिटर्न्स' की अगली कड़ी में करीना कपूर ने प्रमुख महिला के तौर पर एंट्री मारी और श्रेयस तलपड़े ने शरमन की जगह फिल्म में ले ली. तीसरी किस्त दो साल बाद रिलीज हुई, 2017 में 'गोलमाल अगेन' में परिणीति चोपड़ा और तब्बू नजर आयी. इस बार फिल्म में सुपर नेचुरल पॉवर्स को दिखाया गया.

वैसे रोहित शेट्टी ने अपनी मशहूर फ्रैंचाइजी सिंघम को भी एक एनिमेटेड श्रृंखला का रूप दिया था. जिसका नाम 'लिटिल सिंघम' था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive