By  
on  

ऐसे तैयार किया गया 'ब्रह्मास्त्र' का Logo, प्लान करने में लगे 3- 4 महीने

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का Logo लॉन्च करना मेकर्स के लिए आसान काम नहीं था. इसके लिए उन्होंने तीन- चार महीने से प्लानिंग करना शुरू कर दिया था.

वीडियो में रणबीर बता रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र का लोगो लॉन्च करने के लिए कुम्भ मेला से बेहतर जगह नहीं हो सकता था. फिल्म का कांसेप्ट हमारे संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा हुआ है.

मौसम का जायजा लेने पूरी टीम कुम्भ पहुंची. सब लोगो लॉन्च की तैयारी में जुटे रहते है, तभी मौसम खराब होने की वजह से बारिश शुरू हो जाती है. सब घबराने लगते है. आखिरकार सबकी मेहनत सफल होती है. लोगो लॉन्च के लिए महाशिवरात्रि से अच्छा दिन नहीं हो सकता था और आकाश में ड्रोन की मदद से ब्रह्मास्त्र का लोगो को लॉन्च किया गया.

लॉन्च के दौरान पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया था. उससे पहले आलिया ने फिल्म का आधिकारिक लोगो शेयर किया था. लोगो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, 'सारे अस्त्रों का देवता- ब्रह्मास्त्र. देखिए इसका ऑफिशियल मूवी लोगो अभी.' Releasing this #Christmas.@SrBachchan #RanbirKapoor @iamnagarjuna @roymouni #AyanMukerji @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @FoxStarHindi @DharmaMovies @BrahmastraFilm.

https://www.youtube.com/watch?v=21qM47WWvjo&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive