संजय दत्त जल्दी ही मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आने वाले है. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगे. सालों बाद इस फिल्म में दर्शक माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को एक साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे. इस एक्सपीरियंस के बारे में हाल ही में संजय दत्त ने बात की और बताया कि उनके लिए यह अनुभव कैसा रहा.
रिसेंटली एक वेबसाइट ने सजंय दत्त से माधुरी दीक्षित के साथ काफी लंबे समय बाद कोलैबोरेट करने पर सवाल किया. जिसपर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि उनके साथ काम करना प्लेजर था. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मिले हुए करीब दो दशक से ज्यादा हो गया था. संजय दत्त ने बताया कि मैंने माधुरी के साथ बहुत फिल्में की- थानेदार (1990), साजन (1991), खलनायक (1993), महांता (1997)..मैं एक बार में उन्हें याद भी नहीं कर सकता. इसलिए, उस एक दृश्य में फिर से उनके साथ काम करने के लिए जो हमने कलंक में एक साथ किया था वह अद्भुत था.
इस पर आगे बात करते हुए संजय दत्त ने कहा कि इतने सालों बाद उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना खुशी की बात है. समय के साथ सभी मैच्योर हो जाते हैं. माधुरी की एक्टिंग भी समय के साथ और निखरी है और अब उनके अभिनय में भी ज्यादा मैच्योरनेस देखी जा सकती है.
बता दें, फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिलहाल फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है.