By  
on  

प्रीति जिंटा को यात्रा करने से रोकने की खबरों पर एयरलाइन ने तोड़ी चुप्पी

आप सभी जानते हैं कि एक जमाने में एक दूसरे को डेट कर चुकी नेस वाडिया और प्रीति ज़िंटा की जोड़ी अब एक दूसरे की दुश्मन है. जहां दोनों की पुरानी दुश्मनी अब तक ठीक तरह से खत्म नहीं हुई हैं, वहीं दोनों की तकरार को लेकर एक और चीज ने मीडिया के सामने दोनों को लाकर खड़ा कर दिया है. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रीत‍ि ज‍िंटा ने 30 मार्च को चंडीगढ़ अपनी टीम का मैच देखने जाने के लिए मुंबई से फ्लाइट बुक कराइ थी और जिसके बाद उन्हें उस फ्लाइट से जाने नहीं दिया गया, क्योंकि उनके एक्स बॉयफ्रेंड नेस ने उनपर रोक लगा दी थी. जिसके बाद चलिए आपको बतातें हैं गो एयर ने अपनी सफाई में क्या कहा है.

नेस पर लगे इन आरोपो के बाद एयर कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है, "मीडिया द्वारा बताऊ सभी सभी खबर गलत है, उनके द्वारा दी गई सूचना गलत और मनगढ़ंत है. प्रीति जिंटा को गो एयर फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया था यह खबर बिना किसी आधार के चलाई गई है. गो एयर इस तरह की कार्रवाई से पूरी तरह से इंकार करता है. रिपोर्टर्स द्वारा दी गई खबर से उलट सभी तथ्यों के आधार पर साफ़ तौर से पता चलता है कि प्रीति जिंटा ने शनिवार 30 मार्च को चंडीगढ़ गो एयर जी 8-381 से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. 2 अप्रैल 2019 को उन्होंने चंडीगढ़ से मुंबई के लिए वापसी की उड़ान जी 8-382 मैं बुक की थी. लेकिन उन्होंने इस फ्लाइट को नहीं पकड़ा. जिस से साफ़ तौर से यह बात समझ आती है कि मीडिया के वर्गों ने गलत और गो एयर से बिना सच्चाई जाने रिपोर्ट छापी है."

(यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने #MeToo पर दिए अपने बयान पर ट्वीट कर दी ये सफाई)

आपको बता दें कि इन दोनों के बीच का असल विवाद 13 जून 2014 को शुरू हुआ था, जब प्रीती ने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर उनके साथ छेड़छाड़, गालियां देने और आईपीएल मैच के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया था. लेकिन फ़िलहाल यह मामला सुलझ चूका है, क्योंकि प्रीत‍ि जिंटा ने अपना केस नेस वाडिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद वापस ले लिया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive