बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपनी अदाकारी की वजह से तो अधिकतर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, इस बार अजय देवगन खबर में आये हैं क्यूंकि पैपराजी कल्चर को कल्चर को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में नाराज़गी ज़ाहिर की है, आजे के दौर में जब सोशल मीडिया अपने उफान पर है तब पैपराजी कल्चर ने भी काफी तेजी से बढ़त ली है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन को एयरपोर्ट में मीडिया के कैमरों ने कैद किया था, वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की शुरुआत कर दी थी, इसी बारे में बोलते हुए अजय देवगन ने पैपराजी कल्चर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.
https://www.instagram.com/p/Br2F6yAghCt/?utm_source=ig_web_copy_link
एक लीडिंग डेली से बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि ‘मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि कम से कम बच्चों को कैप्चर करना बंद कर दें, क्यों फेमस पैरेंट्स के बच्चे होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है?, कोई भी बच्चा हमेशा कैमरों के सामने सहज नहीं होता, आप उनको उनकी स्पेस दीजिये.’
आगे बोलते हुए न्यासा की चिंता करते हुए अजय देवगन ने कहा कि ‘वो अभी बस 14 साल की बच्ची है, कई बार लोग ये भूल जाते हैं और बेहूदा बात करते हैं.’
https://www.instagram.com/p/Bp40os4h4Zj/?utm_source=ig_web_copy_link