By  
on  

आयुष्मान की 'अंधाधुन' ने चीन में तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड

आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर श्रीराम राघवन की 'अंधाधुन' चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने पिछले साल रिलीज के बाद अपनी सफलता से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था, इतना ही नहीं फिल्म ने अपने रिलीज के बाद IMDb की टॉप लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई. वहीं अब चीन में रिलीज होने के बाद फिल्म ने वहां के दर्शकों को अपने साथ जोड़ लिया है. अंधाधुन चीन में 3 अप्रैल को रिलीज हुई थी, पांच दिवसीय किंगिंग फेस्टिवल वीकेंड (चीनी मेमोरियल डे) का ढेर सारा फायदा फिल्म को मिला है.

फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में कुल $ 14 मिलियन (97 करोड़ रु) की कमाई की है. आयुष्मान, जिन्हें फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए शानदार रिव्यू मिला है, वह भी स्पष्ट रूप से आंकड़ों पर नज़र रखते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 'अंधाधुन' 5000 प्लस स्क्रीन पर चीन में रिलीज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BvOcVnKgI5i/?utm_source=ig_embed

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1115132455604723713

दिलचस्प बात यह है कि, 'अंधाधुन' ने चीन में 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. आपको बता दें कि प्रभास की बाहुबली ने सभी जगह अपना रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उसे चीन में कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था और इस तरह से वह सिर्फ 11 मिलियन डॉलर की कुल कमाई वहां अपने नाम कर पाई. 'अंधाधुन' के लिए अब अगला पड़ाव रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की 150 करोड़ रुपये की कुल कमाई को पार करना है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive