विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम मोदी' से सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटा दिया है. विवेक ओबेरॉय ने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर फिल्म से बैन हटने की जानकारी दी.
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1115513375360987136
ट्विटर पर मोदी ने लिखा, 'आप सबके आशीर्वाद और प्यार के कारण सुप्रीम कोर्ट में हमारी जीत हुई. हमारी आस्था को जनतंत्र में बदलने के लिए आप सबका और भारत की न्यायव्यवस्था का शुक्रिया. गुरुवार 11 अप्रैल, जय हिन्द. बता दें, फिल्म पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी लेकिन मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी. फिल्म के मेकर्स ने एक बाधा पार की है, फिल्म की रिलीज पर अब भी सस्पेंस है क्यूंकि संसार बोर्ड से अब भी उन्हें हरी झंडी मिलना बाकी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अभी तक मूवी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफेकेशन नहीं मिला है. ऐसे में फिल्म से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करना जल्दबादी होगा'. ओबेरॉय ने कहा, हम फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज करना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों ने हमें परेशानी में दाल दिया है, जिससे हम रिलीज नहीं कर पा रहे हैं. 11 अप्रैल को फिल्म रिलीज करने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं.