आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हे सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस अक्सर बेक़रार रहते हैं. ऐसे में इस समय आलिया आपके करियर के सबसे अच्छे पड़ाव पर हैं.इंडस्ट्री में उन्हें सात साल से ज्यादा बीत चुके हैं.आलिया जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आएंगी जिसके प्रमोशन में वह दिन रात लगी हुई हैं.हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कलंक में अपने किरदार रूप के अलावा अपने करियर में रोल्स की चॉइस और हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेसेस के बदलते स्वरुप पर बात की.
आलिया से जब पूछा गया कि हाईवे से लेकर कलंक तक के उनके सफ़र को देखा जाये तो उन्होंने इम्पेर्फेक्ट किरदारों को चुना है तो उन्होंने कहा-हाँ मुझे ऐसे किरदार पसंद हैं.मेरा ऐसा मानना है कि ऑडियंस को हमेशा कुछ नया देते रहना चाहिए.अगर मेरा किरदार बस एक ही चीज करे और उसमें कोई ग्राफ न बढ़ता दिखे तो सब बोरिंग हो जायेगा.लाइफ में भी बतौर इन्सान मैंने कुछ अच्छे डिसीजन लिए तो कुछ खराब लेकिन मैंने उन सबसे कुछ न कुछ सीखा है.कलंक में भी हर किरदार की अपनी कमियां-खामियां हैं लेकिन सब मजबूत भी हैं और इसी वजह से वह डायनामिक भी हैं.
जब सब साथ आते हैं तो ड्रामा के साथ-साथ कई अन्य चीजें भी परदे पर देखने को मिलते हैं.वहीँ मेरे किरदार की बात करें तो रूप ऐसा किरदार है जो 1940 के दशक की मॉडर्न लड़की का है जो अपने समय से आगे थी.वह भले ही थोड़ी सहमी हुई दिखाई दे लेकिन उसकी सोच पॉवरफुल और फॉरवर्ड है.उसके किरदार में कई परते हैं और वो हमेशा वही नहीं करती जो सही हो.