टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ की रिलीज का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है. आपको याद होगा कि इससे पहले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ का निर्देशन फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था. वहीं, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2’ को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में करण जौहर द्वारा सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया गया है.
https://twitter.com/karanjohar/status/1115630521537650689
इस मैसेज को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि संभवतः 10 अप्रैल को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाये साथ ही फिल्म की रिलीज डेट्स भी शेयर की जाएं.
अपने इस मैसेज में करण लिखते हैं,’पूरे सात साल बाद मैं वापस कॉलेज जा रहा हूँ’. बता दें कि कुछ ऐसे ही मैसेज फिल्म की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ, अनन्या और तारा ने भी शेयर करके फैन्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ की शूटिंग पिछले एक साल से चल रही है.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शूटिंग के पहले दिन की एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा है,’ 9 अप्रैल 2018- शूटिंग का पहला दिन !!! इसके बाद से हर एक दिन एकदम जादुई था, और अब तो फिल्म की रिलीज को सिर्फ एक महीना बाकी है !! आपका बहुत बहुत शुक्रिया @punitdmalhotra @karanjohar @apoorva1972 @dharmamovies #SOTY2”.