पिछले साल वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' जब रिलीज हुई थी, तो उनके रोल के लिए उन्हें काफी वाहवाही मिली थी. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार को उनकी खास कहानी के लिए सराहा गया था. लेकिन इस साल हुए अवॉर्ड नाइट्स पर 'अक्टूबर' को बिल्कुल इग्नोर का दिया गया. इस फिल्म को ज्यादातर कैटेगरी में नॉमिनेट तक नहीं किया गया और लगता है वरुण धवन इस बात से ज्यादा खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि 'अक्टूबर' के नॉमिनेशन के लिए मीडिया को सवाल करना चाहिए. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर मुझे आज तक रोज कम से कम एक बधाई के सन्देश जरूर आते हैं.
वरुण धवन का आगे कहना है कि हाल ही में जैकलिन ने इस फिल्म को एक फ्लाइट में यात्रा के दौरान देखा और फिर मुझे कॉल करके बधाई दी. इस फिल्म ने मुझे इसे हद तक की रिस्पेक्ट दिलाई है.
वरुण धवन ने अवॉर्ड्स को लेकर सरकास्टिक कमेंट करते हुए कहा कि अवार्ड को पाने के लिए कई तरीके होते है. मैं भी अवॉर्ड नाईट पर जाता हूं. वहां परफॉर्म करता हूं और उसके लिए पैसे लेता हूं. अवॉर्ड आते-जाते रहते हैं. लेकिन ये फिल्म हमेशा मेरे साथ रहेगी.
यही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा है, 'इस रोल ने मुझे खुदसे जुड़ने का मौका दिया. मैं अक्टूबर जैसी फिल्मों को इंटेशन के साथ नहीं ढूंढ रहा हूं. लेकिन हां मैंने ये फैसला जरूर किया है कि मैं ऐसी फिल्मों को चूज करूंगा जिसपर मुझे गर्व हो.'