बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ इस समय सभी दर्शकों की ज़बान पर चढ़ी हुई है, सोशल मीडिया पर भी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया गया है, हर किरदार के पोस्टर को ट्रेलर से पहले रिलीज़ कर दिया गया था, जिससे फिल्म ‘कलंक’ को लेकर लोगों के अन्दर उत्साह और भी बढ़ गया है.
एक किरदार को फिल्म के ट्रेलर के पहले रिलीज़ नहीं किया गया था, वो था अभिनेता कुणाल खेमू के द्वारा निभाया जाने वाला किरदार, जिसे लोगों ने ट्रेलर में देखा, अब इस बारे में खुद कुणाल खेमू ने लीडिंग डेली से बात की है, अपने बातचीत में उन्होंने कहा है कि ‘उन्हें सही कारण नहीं पता है क्यूंकि वो फिल्म के मार्केटिंग टीम के साथ नहीं रहे, इसके बाद कुणाल खेमू ने कहा कि जब ट्रेलर में उनका लुक बाहर आया तो लोगों का रिएक्शन काफी अच्छा था, जिसे देखकर उन्हें काफी ख़ुशी भी हुई है.’
https://www.instagram.com/p/BwBUsl-lEe5/?utm_source=ig_web_copy_link
आगे बोलते हुए अभिनेता ने कहा कि ‘फिल्म की मार्केटिंग फिल्म मेकर्स ज्यादा बेहतर जानते हैं, मैंने फिल्म का चुनाव इसलिए किया क्यूंकि अभी तक मैंने ऐसी फिल्म नहीं की थी, बता दें कि फिल्म ‘कलंक’ में कुणाल खेमू के किरदार का नाम अब्दुल है, इनका किरदार भी फिल्म में काफी महत्वपूर्ण हैं.