By  
on  

कंगना और एकता के बीच झगड़े की खबर पर छोटी बहन रंगोली ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत, जिन्हे हम अक्सर किसी ना किसी कारण सुर्ख़ियों में बने हुए देखते हैं, उन्हें हमने पिछली बार 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देखा था. बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने अच्छे प्रदर्शन से साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गयी है. वहीं, बात करें उनकी फिलहाल की फिल्मों की तो कंगना एकता कपूर की मेंटल है क्या में राजकुमार राव के बाद एक बार फिर नजर आने वाली हैं. इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकरी से यह पता चला कि कंगना और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता के बीच अनबन हुई थी और उसकी वजह उनके बीच क्रिएटिव डिफरेंस को बताया गया.

ऐसे में कंगना की छोटी बहन रंगोली ने इन सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने ट्वीट में कहा, "कुछ लोग जिंतना वक़्त कंगना के बारे में सोचते हुए बिताते हैं इतना अगर खुद के बारे में सोचें को शायद उससे बेहतर इंसान और एक्टर बन जाएं... मेंटल के सेट पर कोई ऐसी चीज नहीं हुई है @dna प्लीज झूठ ना फैलाएं."

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1115491247710511104

इसी बीच बात करें फिल्म में उनके किरदार के बारे में तो, कंगना ने पहले एक जानेमाने अखबार से बात करते हुए कहा था, "आपको यकीन नहीं होगा कि यह लड़की मतिभ्रम कर रही है या फिर उसके साथ यह सच में हो रहा है. यह असल है, यह फिर वह लड़का (राजकुमार राव) उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है, या फिर लड़की ने उसे गलत समझा है."

फिल्मों की बात करें तो कंगना के पास अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता पर बनने वाली बायोपिक है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive