12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही ‘द ताशकंद फाइल्स’ की रिलीज को लेकर घमासान मचा हुआ है.दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोतों (विभाकर शास्त्री और दिवाकर शास्त्री) द्वारा एक लीगल नोटिस भेजा गया है. इस लीगल नोटिस द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है.
इस लीगल नोटिस के माध्यम से विभाकर शास्त्री और दिवाकर शास्त्री ने कहा है कि यह एक प्रोपोगैंडा फिल्म है जिसके माध्यम से ज़बरदस्ती की कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की कोशिश की जा रही है.
हालाँकि, फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि यह लीगल नोटिस राजनीत से प्रेरित है क्योंकि शास्त्री जी के दोनों पोतों ने पूर्व में इस फिल्म को देखकर इसकी तारीफ की थी. बकौल विवेक, ‘लाल बहादुर शास्त्री के पोतों को यह फिल्म 7 अप्रैल को दिल्ली स्थित पीवीआर में दिखाई गई थी, जिसे देखने के बाद विभाकर शास्त्री और दिवाकर शास्त्री ने फिल्म की तारीफ की थी’.
गौरतलब है कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मौत के इर्दगिर्द घूमती है. फिल्म में मिथुन चक्रवती- श्याम सुंदर त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद- रागिनी फुले, पंकज त्रिपाठी- गंगाराम झा, नसीरुद्दीन शाह- पीकेआर नटराजन और मंदिरा बेदी मुख्य भूमिका में हैं.