बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ वक्त में दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होना आम बात हो गयी है. क्यूंकि साल में सिर्फ 52 सप्ताह होते हैं और हर बड़े स्टार को फेस्टिवल रिलीज डेट ही चाहिए. जिसकी वजह से चाहे अनचाहे इनका बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो जी जाता है. इस कारण इनके रिश्ते पर तो असर पड़ता ही है, इन्हे फाइनेंसियल नुक्सान भी उठना पड़ता है.
अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और दीपिका पादुकोण की 'छपाक' पहले ही 10 जनवरी 2020 को एक दूसरे के साथ क्लैश हो रही थी. अब खबर आ रही है कि रजनीकांत की नेक्स्ट 'दरबार' भी इसी डेट पर रिलीज होने वाली है. दरअसल रजनीकांत और ए आर मुरुगदोस साउथ के पोंगल फेस्टिवल का फायदा उठना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने इस दिन को चुना है. मतलब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के तीन सबसे दिग्गज कलाकारों का बॉक्स ऑफिस क्लैश अब लगभग तय मन जा रहा है.
यहां ध्यान देने वाली बात है कि सबसे पहले अजय देवगन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. उसके बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म की रिलीज डेट फाइनल की गई और अब रजनीकांत की फिल्म भी उसी दिन रिलीज होगी.
अब देखना ये होगा कि क्या ये तीनों सुपरस्टार एक साथ क्लैश करने का जोखिम उठते हैं या फिर अपनी फिल्म की रिलीज को कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन करते हैं.