By  
on  

‘छपाक’ के लुक को पाने के लिए दीपिका 4 घंटे करवाती हैं प्रोस्थेटिक मेकअप

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्मों का इंतज़ार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है, अब वो बड़े पर्दे पर फिल्म ‘छपाक’ के साथ आने वाली हैं, इस आने वाली फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार कर रहीं हैं, इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाली हैं.

इस किरदार के लिए दीपिका ने काफी मेहनत की है. फिल्म की शूटिंग के सामने आये लुक्स में दीपिका हुबहू लक्ष्मी अग्रवाल की तरह दिखाई दे रही हैं.बता दें कि इन लुक्स को पाने के लिए दीपिका को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.उन्हें लक्ष्मी की तरह दिखने के लिए तीन से चार घंटों के प्रोस्थेटिक मेकअप से गुजरना पड़ता है.

लक्ष्मी के रूप में दीपिका पादुकोण का पहला लुक उनके प्रशंसक और बॉलीवुड के साथियों के लिए एक सरप्राइज की तरह था, जो उनके बड़े बदलाव को देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सकते थे. और जल्द ही, इस दमदार लुक के लिए अभिनेत्री दर्शकों से और साथ ही पूरे बॉलीवुड से प्यार और प्रशंसा का पात्र बन गयी.फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ एक्टर विक्रांत मेसी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म बड़े पर्दे पर 10 जनवरी 2020 को दस्तक देने जा रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive