बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले साल देश में 'मी टू' मूवमेंट की शुरुआत की थी. जिसके बाद कई महिलाओं ने अपने साथ हुए बुरे और गंदे बर्ताव को लेकर आवाज उठाई. ऐसे में अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने वीमेन इन वर्ल्ड समिट 2019 में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "यौन उत्पीड़न की घटनाएं महिलाओं के साथ आम हो गई हैं. आज जब हम एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं तो किसी इतनी हिम्मत नहीं है कि वो हमें रोक सके."
प्रियंका ने कहा कि मी टू मूवमेंट के आने के बाद अब बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा, "पहले भी हमारे पास अपनी आवाज थी, लेकिन तब कोई सुनता नहीं था. अब जब सब एक जुट हैं, तो ये हमें सशक्त बनाती है. आज अगर मेरे पास कोई कहानी है तो मैं अकेला महसूस नहीं करूंगी और मुझे इसपर शर्म भी नहीं आएगी."
https://www.instagram.com/p/BwIO9TWnlWi/?utm_source=ig_embed
जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या वो भी कभी ऐसी किसी घटना की शिकार बन चुकी हैं तो उन्होंने कहा, "इस रूम में मौजूद सभी महिलाएं कभी न कभी हर इससे पीड़ित हो चुका है और ये हम महिलाओं के बीच आम हो गया है."