बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हिंदी सिनेमा में अपनी मेहनत की दम से आज शिखर का मुकाम हासिल किया है, आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर ‘अंधाधुन’ की तारीफ़ भारतीय दर्शकों ने तो काफी की है, फिल्म ने यहां अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया था, बता दें कि फिल्म ने ना सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि चीनी बॉक्स ऑफिस पर ही कमाल कर दी है, फिल्म ने वहां अपने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते 150 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है.
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और तब्बू अभिनीत ‘अंधाधुन’ चीन में 3 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के साथ ही अपना जौहर दिखाने की शुरुआत कर दी थी, फ़िल्म ने पहले शुक्रवार तक 44.70 करोड़ का कारोबार कर लिया, जबकि पहले एक्सटेंडेड वीकेंड में 95.38 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था, बता दें कि इस फिल्म ने चीन में 100 करोड़ का आकड़ा सिर्फ 6 दिनों में पार कर दिया था.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1116937882554355712
https://twitter.com/AndhadhunFilm/status/1107977876014424065
दूसरे शुक्रवार को ‘अंधाधुन’ ने 150.51 करोड़ का आकड़ा पार करते हुए एक नया कीर्तिमान बना लिया है , इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. फ़िल्म ‘अंधाधुन’ की इस तरह चीनी विजय से आयुष्मान खुराना बेहद ख़ुश हैं.