जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर बॉलीवुड के सितारों ने ब्रिटिश सैनिकों द्वारा मारे गए कई बेकसूरों को श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन, सनी देओल, भूमि पेडनेकर और मधुर भंडारकर इसमें शामिल रहे।
13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में रौलट एक्ट के विरोध में शांतिपूर्ण सभा कर रहे कई बच्चों, महिलाओं समेत सैकड़ों बेकसूर लोगों पर बिग्रेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के आदेश पर ब्रिटिश सैनिकों ने गोलियां बरसा दी थीं।
This definitely was one of the most heart wrenching dark moments in our history.May we always remember the courage & sacrifice of our freedom fighters.May we get inspired by their valour & contribute into making our country stronger #jaihind #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/wMJExJX6rz
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 13, 2019
इस भयावह घटना को याद करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया, "जलियांवाला बाग की शताब्दी। ब्रिटिश और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से भारत की आजादी के लिए मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि।"
T 3142 - #JallianwalaBaghCentenary .. in remembrance of the merciless killings by the British .. and the resolve to rid India of British Colonial rule
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2019
वहीं, सनी देओल ने जलियांवाला बाग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "शहीदों को श्रद्धांजलि"।
Tribute to martyrs #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/KyePAx8rdm
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 13, 2019
अभिनेत्री ने राजनेत्री बनी किरण खेर ने कहा, "आज से 100 साल पहले अपने देश की आजादी के लिए बेरहमी से मारे गए बेकसूर लोगों की याद में।" वहीं भंडारकर ने पोस्ट किया, "आइए, अमृतसर में आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं।"
Let’s pay tribute to those who sacrificed their lives for independence movement on 13th April 1919 at #Amritsar. #JallianwalaBaghCentenary #JallianwalaBaghMassacre #RememberAndNeverForget pic.twitter.com/1gY2gOvVv9
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 13, 2019