बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के बलबूते शिखर का मुकाम हासिल किया है, अभिनेता आयुष्मान खुराना और दिग्गज अभिनेत्री तब्बू स्टारर 'अंधाधुन' की वाह वाही भारतीय दर्शकों ने तो काफी की ही थी साथ ही साथ ये फिल्म चीन के दर्शकों को भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना स्टारर 'अंधाधुन' ने चीन में 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है, आयुष्मान, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनित फिल्म ने चीन में रिलीज होने के 13 दिन के भीतर यह कमाई की है. वहां यह फिल्म 'पियानो प्लेयर' के नाम से तीन अप्रैल को रिलीज हुई थी.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें आयुष्मान खुराना की ये शानदार फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ का आकड़ा पार करने में कामयाब रही थी, फिल्म अक्टूबर 2018 में यहां पर रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी सराहना मिली थी.
निर्माताओं के अनुसार 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' , 'बजरंगी भाईजान' और 'हिंदी मीडियम' के बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है.