By  
on  

राधिका आप्टे ने 'आईएमडीबी' की टॉप 10 भारतीय सितारों की लिस्ट में बनाई जगह

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे के तौर पर भारतीय हिंदी सिनेमा के पास एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री मौजूद है, राधिका आप्टे के अभिनय की प्रशंसा ना सिर्फ जनता जनार्दन करती है बल्कि क्रिटिक्स भी इनके अभिनय के मुरीद हो जाते हैं.

बड़े पर्दे से लेकर डिजिटल माध्यम तक में अभिनेत्री ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए राधिका आप्टे ने कहा है कि ‘कोई फिल्म चुनने से पहले उसकी कहानी और किरदार सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, जो किरदार मुझे जितना कठिन लगता है मैं उसे उतना ही जल्दी पसंद करती हूं, निर्देशक, किरदार और स्क्रिप्ट मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, किसी भी प्रोजेक्ट के चुनाव के पहले मैं इन तीनों पहलुओं को देखती हूं.’

आपको बता दें कि राधिका ने अपने अभिनय के सफ़र में कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है, पिछले कई समय से व्यस्त रहने के बाद इस समय अभिनेत्री ब्रेक पर चल रहीं हैं, इस बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा है कि ‘काफी व्यस्त रहने के बाद अब मैं थोड़ा आराम कर रही हूं, साथ ही साथ इस समय में कई स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हूं.’

आपको बता दें कि IMDb ने साल 2018 के टॉप 10 इंडियन सितारों की लिस्ट जारी की है, उसमे अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी अपनी जगह बनाई है. कुछ भी हो पर दर्शकों को बड़े पर्दे राधिका आप्टे का इंतज़ार है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive