By  
on  

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने नागरिकता पर ट्रोल करने वालों को दिया कड़ा जवाब

मौजूदा दौर में देश में चुनाव का माहौल चल रहा है, सियासी सरगर्मियां अपने उफान पर हैं, ये उफान कहीं न कहीं बॉलीवुड में भी दस्तक देता ही रहता है, आगामी 23 मई को देश में नयी सरकार का पता चल जायेगा, उसके पहले सभी लोग एक दूसरे को सलाह भी दे रहें हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतों का उपयोग करें, हाल ही में सोनी राजदान ने भी लोगों को वोट करने से पहले जुनैद खान के बारे में सोचने की हिदायत दी थी, इसके बाद से ही सोशल मीडिया सोनी राजदान बुरी तरह से ट्रोल होने लगीं थीं.

आपको बता दें कि हाल ही में आलिया ने कलंक प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव में वह वोट नहीं डाल सकती. इसकी वजह आलिया का ‘पासपोर्ट’ है. आलिया के पासपोर्ट पर भारतीय की जगह ब्रिटिश की नागरिकता दर्ज है. इसके बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1117369661568503808

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी आलिया और उनकी मां पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा था, अब इन सब ट्रोल का जवाब देते हुए सोनी राजदान ने फिर से ट्वीट किया है, और लिखा है कि 'लोगों से नफरत के खिलाफ वोट करने का आग्रह करने का नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है और यह सब जो मैं कर रही हूं, वह इंसान होने के नाते कर रहीं हूं, हम सबसे पहले इंसान हैं और हम जिस दुनिया में रहते हैं उसके नागरिक हैं.’

https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1117954588349325312

https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1117730171757293569

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive