By  
on  

रजनीकांत की दरबार में प्रतीक बब्बर निभाएंगे बैडमैन का किरदार

प्रतीक बब्बर, जो पिछले साल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'बागी 2' में एक विरोधी के रूप में बड़े पर्दे पर लौटे थे. वो अपनी इसी इमेज को फॉलो कर रहें है. जी हां, प्रतीक, नितेश तिवारी की फिल्म 'छीछोरे', महेश मांजरेकर की 'पॉवर' और अनुभव सिन्हा की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के साथ रजनीकांत स्टारर ए आर मुरुगादॉस की 'दरबार' में नेगेटिव किरदार में निभाते नजर आएंगे. फिल्म अगले साल पोंगल पर रिलीज की जाएगी.

एक आउट-एंड-आउट-एंटरटेनर के रूप में जाने जानी वाली इस हिंदी-तमिल-तेलुगु ट्राई लिंगुअल फिल्म में रजनीकांत को एक कॉप के रूप में लौटते देखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में पिछले हफ्ते शुरू हुई और रविवार को प्रतीक टीम में शामिल हो गए. सोर्स का कहना है कि, 'मुरुगादॉस बागी 2 में प्रतीक की परफॉर्मेंस से बेहद इम्प्रेस थे और इसलिए उन्हें कास्ट करने का फैसला किया. वो अंटागोनिस्ट के बेटे की भूमिका में है और रजनी के साथ महत्वपूर्ण सीन्स में अभिनय करेंगे. मुंबई के बाद टीम बाकी हिस्सों के लिए तमिलनाडु का जाएगी.'

पिता राज बब्बर के लिए हाल ही में आगरा में चुनाव प्रचार कर रहें प्रतीक बब्बर ने इस खबर की पुष्टि की लेकिन ज्यादा डिटेल्स नही दी. उन्होंने कहा, “रजनीकांत सर जैसे दिग्गज के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरी आकांक्षा रही है. मैं उनसे मिलने और सेट पर निरीक्षण करने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे ग्रे शेड वाले किरदारों के लिए सराहा गया है और मैं इस भूमिका में अपना 200 प्रतिशत निवेश कर रहा हूं, क्योंकि ये लाइफटाइम ऑपरचुनिटी है."

सूत्र के अनुसाल फिल्म के लिए प्रतीक बब्बर को काफी मसल्स बनाने होंगे और साथ ही तमिल और तेलुगु सीखनी होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive